गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा का एक और सपना हुआ पूरा,  माता-पिता को पहली बार कराया हवाई सफर

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 10:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत की शान  नीरज चोपड़ा को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। तोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज ने अपने   माता-पिता  का एक सपना पूरा कर दिया है। उन्होंने कुछ तस्वीरों के साथ एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ। 

PunjabKesari
नीरज चोपड़ा ने आज ट्वीट कर लिखा कि आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां - पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया। सभी की दुआ और आशिर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। दरअसल, नीरज ने अपने माता-पिता को हवाई जहाज का सफर कराया। उनके मां-पिता जी पहली बार फ्लाइट में बैठे। 

PunjabKesari

नीरज द्वारा जारी की गई तस्वीरों में वह अपने  माता पिता के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। याद हो कि हरियाणा के पानीपत के निकट खंदरा गांव के नीरज चोपड़ा ने तोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूरी पर भाला फेंक कर स्पर्धा में स्वर्ण जीता था। चोपड़ा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। वह ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में भारत के पहले एथलीट हैं जिन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News