किसानों के समर्थन में अन्ना हजारे, कृषि कानून के खिलाफ जंतर-मंतर या रामलीला मैदान में बैठेंगे धरने पर

punjabkesari.in Sunday, Dec 20, 2020 - 02:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हजारे ने किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन करने का ऐलान किया है। अन्ना हजारे दिल्ली के जंतर-मंतर या रामलीला मैदान में आंदोलन करेंगे। आंदोलन के लिए अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार को अर्जी भी भेजी है और जंतर-मंतर या रामलीला मैदान में से किसी एक जगह पर बैठने की अनुमति मांगी है। बता दें कि दिल्ली शीत लहर की चपेट में है, इसके बावजूद केंद्र के कृषि कानूनों का दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। किसान आंदोलन शुरू हुए चार हफ्ते हो चुके हैं। जहां किसान अपनी जिद्द पर अड़े हैं कि सरकार तीनों कानून वापिस ले वहीं केंद्र का कहना है कि इससे किसानों को फायदा ही होगा।

 

सरकार तीनों कृषि कानून में किसानों की मांगों के मुताबिक संशोधन करने को तैयार है लेकिन किसानों की जिद्द है कि कानून को वापिस लिया जाए। सरकार और किसानों के बीच छह दौर की बातचीत हो चुकी है जोकि बेनतीजा रही। हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। बॉर्डर पर किसानों की हर सुविधा मुहैया कराई जा रही है ताकि किसान आदोलन में और तेजी आए। दूसरी तरफ केंद्र सरकार के सारे मंत्री अब मैदान में कूद गए हैं और कृषि कानून को लेकर किसानों की शंकाओं को खत्म करनी कोशिश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News