चक्रवात यास को लेकर हरकत में आई आंध्र सरकार, सीएम जगनमोहन रेड्डी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 05:59 PM (IST)

नेशनल डेस्कः आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने चक्रवात ''यास'' के मद्देनजर तीन तटीय जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है। यह चक्रवात बुधवार को पड़ोसी राज्य ओडिशा में टकराने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने विशाखापट्टनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की और हालात का जायजा लिया।

श्रीकाकुलम में डेरा डाले मुख्य सचिव आदित्य नाथ दास ने मुख्यमंत्री को तीन उत्तर तटीय जिलों की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हालात पर करीबी नजर बनाए रखने और परिस्थिति के अनुसार कार्रवाई के लिए सभी उच्च अधिकारी ओडिशा से सटे श्रीकाकुलम में ठहरे हुए हैं। हल्की बारिश के अलावा श्रीकाकुलम जिले में चक्रवात का अधिक प्रभाव नहीं है।

मुख्य सचिव ने कहा कि चक्रवात के दौरान बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की सूरत में अस्पतालों में डीजल जेनरेटर का इंतजाम किया गया है ताकि कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन अपूर्ति में कोई बाधा नहीं आए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News