अंडमान और निकोबार कमान ने आयोजित की tri-Service, तीनों सेनाओं ने लिया हिस्‍सा

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 11:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अंडमान और निकोबार कमान (ANC) ने टेरेसा द्वीप पर विशेष त्रि-सेवा मुकाबला जिसे Bull Strike भी कहते हैं अभ्यास किया गया। तीन दिनों तक चली Bull Strike मंगलवार को शुरू हुई थी जोकि गुरुवार को खत्म हुई। इस अभ्यास में ANC के तीन सेवा घटकों भारतीय सेना के पैराशूट ब्रिगेड, मार्कोस (मरीन कमांडो फोर्स) और विशेष बलों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि युद्धक क्षमता बढ़ाने के लिए तीनों सेनाओं-सेना, नौसेना और वायुसेना के बीच तालमेल और बढ़ाने पर जोर दिया गया। इस अभ्यास में पैरा कमांडो की एक कंपनी, भारतीय नौसेना के मार्कोस कमांडो (MARCOS) द्वारा कार्रवाई और भारतीय सेना के घाटियों के प्लाटून द्वारा विशेष हेलिबोर्न ऑपरेशन्स (SHBO) के तहत रणनीतिक लिफ्ट विमान सी-130 (C-130) से युद्ध मुक्त और पैरा ड्रॉप शामिल थे।

PunjabKesari

अभ्यास के तहत सेना, नौसेना और वायु सेना की टुकड़ियों को विशेष बलों के पैरा ड्रॉप (पैराशूट ड्रॉप) के साथ निकट समन्वय में उभयचर लैंडिंग आदि भी कराई गई। इसके अलावा खोज और बचाव (SAR) और चिकित्सा निकासी प्रक्रियाओं में भाग लेने वाले सैनिकों द्वारा अभ्यास किया गया। ANC के कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे गुरुवार अभ्यास के समापन में शामिल हुए और साथ ही उन्होंने जवानों को संबोधित भी किया। जनरल मनोज पांडे अभ्यास में जवानों के आपसी तालमेल की प्रशंसा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News