मोदी के भाषण के बाद आनंद महिंद्रा का ट्वीट, जिद्दी बने रहें, एक दिन हमारी नाव को जरूर मिलेगा किनारा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 06:43 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्र से अपील के बाद उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी सोशल मीडिया ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया पर इन्हीं विचार को आगे बढ़ाते हुए लिखा, वहां तूफान भी हार जाते हैं, जहां कश्तियां जिद पे होती हैं। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, त्यौहार का आनंद उठाएं। लेकिन जिद्दी बनें... मुखौटा पहनें, अपनी सामाजिक दूरी बनाए रखें... और एक दिन जल्द ही, हमारी किश्तियां सुरक्षित बंदरगाहों तक पहुंच जाएंगी।


मोदी ने की जनता से दूरी बनाए रखने की अपील
वहीं कोविड-19 महामारी के बाद अपने सातवें राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा त्योहारों के इस मौसम में बाजारों में भी रौनक धीरे-धीरे लौट रही है। उन्होंने कहा, लेकिन हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है। बीते 7-8 महीनों में, प्रत्येक भारतीय के प्रयास से, भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में हैं, हमें उसे बिगडऩे नहीं देना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक कठिन समय से निकलकर देश आगे बढ़ रहा है और थोड़ी सी लापरवाही इस गति को रोक सकती है। उन्होंने कहा, थोड़ी सी लापरवाही हमारी खुशियों को धूमिल कर सकती है। जीवन की ज़िम्मेदारियों को निभाना और सतर्कता ये दोनों साथ-साथ चलेंगे तभी जीवन में खुशिया बनी रहेंगी। मोदी ने त्यौहार के मौके पर देशवासियों से कोरोनो के खिलाफ लड़ाई में लापरवाही न बरतने की अपील करते हुए दूरी बनाए रखने के लिए कहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News