जम्मू्-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ग्रेनेड, कारतूस मिले

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 02:01 PM (IST)

जम्मू : सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक जंगली इलाके से तीन ग्रेनेड और एके राइफल के 54 राउंड कारतूस बरामद होने के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कांदी पट्टी क्षेत्र के गोरन गांव के पास जंगल में कुछ ग्रामीणों ने ग्रेनेड और कारतूस देखे और पुलिस को सूचित किया।

 

उन्होंने कहा कि विस्फोटक सामग्री जब्त होने के बाद संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया है। पहले इस इलाके का इस्तेमाल सीमा पार से घुसपैठ के लिए किया जाता रहा है। सुरक्षा बलों ने जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हाल ही में व्यापक धरपकड़ अभियान चलाया था। हालांकि इन अभियानों में कुछ मिला नहीं था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News