जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास वाले इलाकों का दौरा किया

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 12:31 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया और पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए अंजाम दी जाने वाली गतिविधियों को लेकर सैनिकों से चौकसी बरतने को कहा। डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि बीएसएफ और पुलिस को अपना तालमेल जारी रखना चाहिए क्योंकि पड़ोसी देश की नापाक हरकतों से देश को सुरक्षित रखना है।

 

उन्होंने सितंबर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से 62 किलोग्राम मादक पदार्थ, दो पिस्तौल और 100 कारतूसों की बरामदगी के लिए बीएसएफ के दल को एक लाख रुपये का इनाम दिया। बीएसएफ के आईजी एन एस जामवाल और जम्मू के आईजीपी मुकेश सिंह के साथ पुलिस महानिदेशक ने बीएसएफ की सीमा चौकियों का दौरा किया । वहां पर उन्हें उस मामले से अवगत कराया गया जहां बल और पुलिस ने हथियार, मादक पदार्थ की खेप बरामद की थी।

डीजीपी ने जोर दिया कि बीएसफ और पुलिस बल प्रभावी तरीके से काम कर रहे हैं और इस वजह से सांबा में आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सुरंग का पता लगाया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News