विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद अमित शाह ने बुलाई अहम बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 02:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विधानसभा चुनावोंं की घोषणा के फौरन बाद भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावों रणनीति को लेकर शनिवार को बैठक बुलाई।  बैठक में भाजपा अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा, महासचिव भूपेन्द्र यादव और कई अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया। 

 

भाजपा के सूत्रों के अनुसार बैठक में पार्टी के नेताओं के कार्यक्रम, पार्टी के कमजोर और मजबूत स्थित वाली सीटों पर रणनीति, उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, चुनाव प्रचार, राज्य सरकारों की उपलब्धियों का प्रचार तथा कई अन्य मुद्दों पर विचार किया गया। महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सीटों के बंटवारे और हरियाणा में आक्रमक चुनाव प्रचार पर चर्चा की गयी । 


बता दें कि महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव कराये जायेंगे और परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किये जायेंगे। हरियाणा में 90 सीटों के लिए तथा महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए चुनाव कराये जायेंगे। चुनाव के लिए अधिसूचना 27 सितम्बर रिपीट 27 सितम्बर को जारी होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News