हिजाब विवाद के बीच CM बोम्मई ने ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, स्कूल-कॉलेज बंद रखने पर हो सकता है फैसला

punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 01:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को नेताओं समेत सभी से आग्रह किया कि वे कॉलेज में हिजाब पहनकर आने के मुद्दे पर, लोगों को भड़काने वाले बयान न दें और शांति कायम रखें। इस मुद्दे पर दायर याचिकाओं पर कर्नाटक हाईकोर्ट की पूर्ण पीठ आज सुनवाई करेगी। बोम्मई आज शिक्षा और गृह विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे जिसमें शैक्षणिक संस्थानों में सौहार्दपूर्ण माहौल बहाल करने और अनुशासन कायम रखने के लिए कदम उठाने पर चर्चा की जाएगी।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में समान परिधान के नियम के मामले को हाईकोर्ट की तीन न्यायाधीशों की पीठ को स्थानांतरित कर दिया गया है और आज दोपहर लगभग ढाई बजे सुनवाई शुरू होगी। स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है ताकि छात्रों को कोई परेशानी न हो। सभी कि यह जिम्मेदारी है कि किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा उकसाने की कोशिश को नाकाम करें और कानून व्यवस्था कायम रखें।बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सभी को अदालत के आदेश का इंतजार करना चाहिए और लोकतंत्र में सभी को उसका सम्मान करना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News