कोरोना के मामले बढ़ने के बीच अधिकारियों ने कहा, दिल्ली में हालात ‘पूरी तरह नियंत्रण में''

punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 08:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच सरकार ने इससे निपटने की तैयारियां तेज कर दी हैं और अस्पतालों के बिस्तर, चिकित्सकीय ऑक्सीजन तथा दवाइयों की व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी और कहा कि हालात ‘‘पूरी तरह से नियंत्रण में हैं।''

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संक्रमण के हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए शीर्ष अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं कि संक्रमण नियंत्रण में रहे और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां दुरुस्त हों। अधिकारियों ने बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की एक बैठक के दौरान कहा , ‘‘ सरकार ने अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर, चिकित्सकीय ऑक्सीजन और दवाओं की व्यवस्था की हैं, हालांकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम है।''

आंकडों के मुताबिक अस्पतालों में कुल 9,737 बिस्तर में से केवल 80 बिस्तर भरे हुए हैं, जो करीब 0.82 प्रतिशत है। वहीं ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तर 0.64 प्रतिशत, आईसीयू में 0.91 प्रतिशत और 1.03 प्रतिशत वेंटिलेटर वाले बिस्तर भरे हुए हैं। चिकित्सकीय ऑक्सीजन संबंधी ढांचे को भी मजबूत किया गया है। 19 अप्रैल तक चिकित्सकीय ऑक्सीजन की उपलब्धता 991 मीट्रिक टन से अधिक है, जबकि पिछले वर्ष 31 मई तक यह मात्रा 730 मीट्रिक टन थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News