एलन मस्क के ट्विटर में 80 प्रतिशत कर्मचारियों की कमी

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 01:37 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी उद्योगपति एलोन मस्क के ट्विटर पर अधिग्रहण करने के बाद से कर्मचारियों की संख्या में लगभग 80 प्रतिशत की कमी आई है। सीएनबीसी ने आंतरिक कंपनी रिकॉर्ड का हवाला देते हुए रिपोर्ट यह दी। रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर-2022 के अंत में मस्क के ट्विटर के 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण को अंतिम रूप देने से पहले सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी में लगभग 7,500 कर्मचारी थे, लेकिन यह संख्या घटकर लगभग 1,300 सक्रिय कर्मचारियों तक हो गई है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर के पास अब 550 से कम पूर्णकालिक इंजीनियर हैं और सुरक्षा टीम में 20 से कम कर्मचारी शामिल हैं तथा कंपनी के पास लगभग 1,400 गैर-काम करने वाले कर्मचारी भी हैं जिन्हें अभी भी भुगतान किया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी के 1,300 कर्मचारियों में से लगभग 75 छुट्टी पर हैं, जिनमें 40 इंजीनियर है। मस्क ने कंपनी के दिन-प्रतिदिन के संचालन में परिवर्तन करने के साथ ही कई कर्मचारियों को बाहर कर दिया है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News