भारत के साथ खड़ा हुआ अमेरिका, बोला- मुंबई हमले के अपराधियों को मिलकर दिलाएंगे सजा

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 11:24 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क:  मुंबई हमले की 12वीं बरसी पर अमेरिका ने कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में भारत के साथ है। बारह वर्ष पहले 26 नवम्बर 2008 को मुंबई में आतंकवादियों के हमले में 150 से अधिक लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।मृतकों में छह अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे। 

 

अपराधियों को पकड़ने में अमेरिका प्रतिबद्ध 
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कैले ब्राउन ने अपने ट्वीट में कहा कि मुंबई हमले के अपराधियों को पकड़ने और पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की अमेरिका प्रतिबद्ध है। हमले के लिए जिम्मेदार सभी अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाने के लिए अमेरिका प्रयास करेगा। 

 

इजराइल ने भी दी पाकिस्तान की निंदा
वहीं हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए इजराइल में भी कई आयोजन किये गए। इजराइल के लोग “पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद” की निंदा कर रहे हैं और हमले को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इजराइली नागरिक और भारतीय छात्रों ने मुंबई हमले में मारे गए लोगों को यरुशलम, रेहोवोत और तेल अवीव में बुधवार को श्रद्धांजलि दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News