वंदे भारत मिशन पर अमेरिका की रोक, एयर इंडिया की स्पेशल उड़ानों को किया बैन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 11:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  कोरोना वायरस महामारी के बीच वंदे भारत मिशन का तीसरा फेज शुरू हो गया है, जिसके तहत अमेरिका, कनाडा, लंदन, पैरिस, फ्रैंकफर्ट में फंसे लोगों को वापस लाया जायेगा। हालांकि अमेरिका ने भारत के इस मिशन पर रोड़ा अटकाते हुए एयर इंडिया की स्पेशल उड़ानों पर रोक लगा दी है। 

PunjabKesari

ब्लूमबर्ग मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका का आरोप है कि भारत एविएशन से जुड़े एग्रीमेंट को तोड़ रहा है। अमेरिका के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का कहना है कि भारत सरकार ने दूसरे देशों से अपने लोगों को लाने के लिए एयर इंडिया के विमान लगा रखे हैं, वहीं दूसरी ओर अमेरिकी एयरलाइंस के लिए भारत में रोक लगी हुई है। अमेरिका ने कुछ हफ्ते पहले चीन की एयरलाइंस पर भी रोक लगाई थी। 

PunjabKesari

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण दुनिया के कई देशों में फंसे लाखों भारतीयों को स्वदेश वापसी के लिए अब तक का सबसे बड़ा वंदे भारत मिशन को पिछले 7 मई को शुरू किया गया था। अपने तरह के सबसे बड़े ऑपरेशन के पहले सप्ताह में 12 देशों से 15 हजार से ज्यादा लोगों को भारत लाया गया था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News