रूस के राजदूत ने कहा- मोदी सरकार से नहीं मिला जम्मू-कश्मीर जाने का निमंत्रण

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 11:59 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में रूस के राजदूत निकोलाय कुदाशेव ने कहा है कि उन्हें इसी सप्ताह जम्मू-कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर गए राजनयिकों के समूह का हिस्सा बनने के लिए भारत सरकार की ओर से निमंत्रण नहीं मिला था। 

उन्होंने पत्रकारों से कहा,'मुझे इस टीम का हिस्सा बनने का आधिकारिक निमंत्रण नहीं मिला। यह निजी यात्रा नहीं थी। मेरे साथियों (अन्य राजनयिकों) को निमंत्रण मिला था। यात्रा करना उनका स्वतंत्र फैसला था। यदि मुझे (निमंत्रण) मिलता तो मैं उसपर विचार करता।' 

भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर समेत 15 राजनिक का एक समूह इसी सप्ताह जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर गया था, जहां उन्होंने चुनिंदा राजनीतिक प्रतिनिधियों, नागरिक समाज के सदस्यों के साथ-साथ सेना के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News