आज बाबा बर्फानी के पूजन के साथ सम्पन्न होगी अमरनाथ यात्रा, चंदनबाड़ी से शेषनाग पहुंची छड़ी मुबारक

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 10:15 AM (IST)

जम्मू (कमल): पवित्र छड़ी मुबारक बुधवार को चंदनबाड़ी से शेषनाग की ओर रवाना हुई। शेषनाग में रात को विश्राम होगा। इसके बाद वीरवार तड़के महंत दीपेंद्र गिरि साधुओं के समूहों के साथ छड़ी मुबारक को लेकर पवित्र गुफा पहुंचेंगे और श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर बाबा अमरनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे। उसके बाद वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आखिरी दर्शन होंगे। बाबा अमरनाथ की गुफा में धार्मिक अनुष्ठान और दर्शनों के पश्चात शाम को छड़ी वापस पहलगाम के लिए रवाना होगी।

 

इसके उपरांत 12 अगस्त के दिन लिद्दर नदी के किनारे पूजन तथा विसर्जन होगा। इसके साथ ही श्री अमरनाथ यात्रा समाप्त हो जाएगी। वहीं, शेषनाग पहुंचने पर छड़ी मुबारक की पूजा-अर्चना की गई। दशनामी अखाड़े के महंत दीपेंद्र गिरि सहित देशभर से आए साधु-संत जत्थे में शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News