2 घंटे के बाद फिर से बहाल हुई अमरनाथ यात्रा, बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठी घाटी

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2019 - 04:45 PM (IST)

श्रीनगर (विक्की शर्मा) कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को अमरनाथ की पवित्र यात्रा शुरू हुई। भारी बर्फबारी के चलते यात्रा को कुछ समय के लिए रोका गया था। वहीं बर्फबारी के कारण हेलीकॉप्टर सेवा भी प्रभावित हुई थी जो अब बहाल हो गई है। रविवार को पहला जत्था जम्मू से रवाना हुआ जिसमें सोमवार को शिवभक्तों ने ने बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए यात्रा शुरू की।
PunjabKesari
अनंतनाग के डीसी जहांगीर रशीद व अन्य अधिकारियों ने सुबह साढ़े पांच बजे पहलगाम के नूनवन बेस कैंप से श्रद्धालुओं को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पूरा आधार शिविर बाबा के जयकारों से गुंज उठा। पूरे देश से अभी तक करीब 1.5 लाख श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा हेतु पंजिकरण करवा चुके हैं। 46 दिन की यात्रा शरद पूर्णिमा के दिन यानि कि 15 अगस्त को संपन्न होगी। यात्रा दोनों मार्गों से सोमवार को शुरू कर दी गई। पहलगाम का पारम्परिक मार्ग जहां 36 किलोमीटर लंबा है वहीं गांधरबल का बालटाल मार्ग मात्र 14 किलोमीटर लंगा है। यात्री ज्यादात्तर पहलगाम से यात्रा करते हैं पर दोनों ही मार्गों पर सुरक्षा कड़ी रहती है। 
PunjabKesariPunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News