मुर्मू ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 10:59 AM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियों की मंगलवार को समीक्षा की । यात्रा के जुलाई के अंतिम सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।  अनंतनाग जिले में पहलगाम और गांदेरबल जिले में बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा 23 जून को शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण यह आरंभ नहीं हो पायी । सूत्रों ने बताया कि इस साल जुलाई के अंतिम सप्ताह में यात्रा शुरू होने की संभावना है और महामारी के कारण यात्रा की अवधि भी घटा दी जाएगी। एक आाधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा के संबंध में आगामी दिनों में उचित फैसला लिया जाएगा। PunjabKesari

हालांकि, मुर्मू ने यात्रा के लिए स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, राशन और एलपीजी आपूर्ति, बिजली, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था, संचार आपदा प्रबंधन के वास्ते अधिकारियों को बेहतर तैयारी करने को कहा है । उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने निर्देश दिया है कि पवित्र गुफा के भीतर सुबह-शाम की पूजा सहित सभी अनुष्ठान पांच जुलाई (व्यास पूर्णिमा) से तीन अगस्त (रक्षा बंधन) तक होंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News