अलगाववादियों के बंद के बाद आज एक दिन के लिए रोकी गई अमरनाथ यात्रा

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 10:49 AM (IST)

नई दिल्ली: अलगवादियों के बंद के बाद आज अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए रोक दी गई। यात्रियों को आज जम्मू कश्मीर में नहीं जाने दिया गया। कश्मीर में आज अलगवादियों ने एक दिन का बंद बुलाया है। 

PunjabKesari

इससे पहले अमरनाथ यात्रा के लिये शुक्रवार को 5,395 श्रद्धालुओं का 12वां जत्था यहां आधार शिविर से रवाना हुआ । अधिकारियों ने बताया कि 13,555 श्रद्धालु गुरुवार रात दक्षिण कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा के दर्शन कर चुके थे। इसके साथ ही पिछले 11 दिन की यात्रा के दौरान गुफा के दर्शन करने वाले लोगों की संख्या 1,44,058 हो गई। 

PunjabKesari

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में 36 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग से 3,429 श्रद्धालु और गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से 1,966 श्रद्धालु आगे की यात्रा करेंगे। कश्मीर घाटी में बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से यात्रा एक जुलाई को शुरू हुई थी। 46 दिन की यह यात्रा 15 अगस्त को सम्पन्न होगी। यात्रा के सुगम और सफल आयोजन के लिये बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News