फारूक अब्दुल्ला ने अमरनाथ के ''शिवलिंग'' को लेकर दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 09:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  30 जून से जहां अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है वहीं जम्मू कश्मीर नेशनफ कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने अमरनाथ के शिवलिंग को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। फारूक ने सोमवार को कहा कि अमरनाथ गुफा में 'शिवलिंग' है इस बात की जानकारी एक मुस्लिम व्यक्ति ने दी थी।

 अब्दुल्ला ने कहा कि कोई भी मुस्लिम व्यक्ति किसी धर्म के खिलाफ नहीं रहा है। हालांकि, उन्होंने माना कि 'धार्मिक नफरत की एक लहर 1990 के दशक में थी। उन्होंने कहा कि अमरनाथ की गुफा में लिंगम है, इसे पहली बार पहलगाम के रहने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति ने देखा था जिसके बाद उसी मुस्लिम व्यक्ति ने लिंगम के बारे में कश्मीरी पंडितों को बताया।  
 
वहीं शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के बीच जम्मू एवं कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने सोमवार को बालटाल आधार शिविर का दौरा कर वहां तैयारियों का जायजा लिया। एलजी की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया 'मैंने बालटाल आधार शिविर में आज श्री अमरनाथ के तीर्थयात्रियों, अधिकारियों और खच्चरवालों से बातचीत की। वहां मौजूद सुविधाओं, सेवाओं के बारे में जानकारी ली। मैंने नियंत्रण कक्ष का भी जायजा लिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News