फास्टैग से हो सकेगा पार्किंग और पेट्रोल-डीजल बिल का भुगतान,सरकार कर रही तैयारी

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 09:29 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार अब फास्टैग का उपयोग पथकर भुगतान के साथ दूसरे कार्यों में भी करने की तैयारी में है। इसके तहत पायलट परियोजना के तहत हैदराबाद हवाईअड्डे पर पार्किंग भुगतान में भी फास्टैग के इस्तेमाल की शुरुआत की गई है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी है। इसे फास्टैग 2.0 कहा जा रहा है। इसके जरिए पार्किंग भुगतान, पेट्रोल-डीजल का भुगतान, ई-चालान भुगतान जैसे कार्य भी किए जा सकेंगे।
PunjabKesari
इसके अलावा दफ्तरों और घरों में पहुंच व्यवस्था में भी इसके उपयोग की योजना है। बयान के अनुसार पायलट परियोजना की शुरुआत दो चरणों में की गई है। पहले चरण में नियंत्रित रूप से पॉयलट आधार पर परीक्षण किया गया। इसमें केवल आईसीआईसीआई टैग का उपयोग किया जाएगा। दूसरे चरण में फास्टैग का उपयोग हैदराबाद हवाईअड्डे पर पार्किंग मकसद से किया जाएगा। इसमें अन्य बैंकों के टैग को भी रखा जाएगा।
PunjabKesari
बयान के मुताबिक,‘हैदराबाद के बाद परियोजना की शुरुआत दिल्ली हवाईअड्डे पर की जाएगी। एसबीआई, एक्सिस, एचडीएफसी और आईडीएफसी मुंबई, बेंगलुरु हवाईअड्डों से बातचीत कर रहे हैं। कुछ मॉल फास्टैग-2 की शुरूआत करेंगे।' इलेक्ट्रॉनिक रूप से पथकर संग्रह का कार्यक्रम देश भर में शुरू किया गया है। इसे देश में सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल प्लाजा पर उपयोग किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News