जरूरत के हिसाब से सभी राज्यों में 16 मई से किया जाएगा रेमडेसिवीर इंजेक्शन का आवंटन

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 03:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना वायरस के इलाज में इस्तेमाल किए जाने वाले रेमडेसिवीर इंजेक्शन की मांग लगातार बढ़ रही है। देश में पैदा हुई रेमडेसिवीर की कमी को लेकर अन्य देशों ने भी मदद के लिए भारत की तरफ हाथ बढ़ाएं हैं। जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में प्रत्येक राज्य में रेमडेसिवीर की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ही इसका 16 मई से आवंटन किया जाएगा। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी. सदानंद गौड़ा ने इस बात की जानकारी दी है। गौड़ा ने एक सूची के साथ एक आधिकारिक अधिसूचना साझा की है, जिसमें बताया गया है कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन की 5,30,0000 शीशियों को 21 अप्रैल से 16 मई के बीच राज्यों को आवंटित किया जाएगा।

आपको बता दें कि इससे पहले भी गौड़ा ने कोविड उपचार और अन्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की थी और बताया था कि 3 मई से 9 मई के बीच रेमडेसिवीर इंजेक्शन की 16.5 लाख शीशियों को राज्यों को आवंटित किया गया था। रेमडेसिवीर के सभी सात निर्माता उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 1.03 करोड़ शीशी प्रति माह करने की कोशिश कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News