कोरोना संकट: मुंबई, दिल्ली-पुणे से कोलकाता आने वाली सभी फ्लाइट पर 31 अगस्त तक रोक

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 08:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस संकट बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संकट को देखते हुए ममता सरकार ने नए फॉर्मूले पर काम कर रही है जिसके तहत  कोलकाता आने वाली फ्लाइट को लेकर भी कई नियम जारी किए गए हैं। जिन बड़े सहरों में कोरोना का संकट ज्यादा है ममता सरकार ने वहां से आने वाली फ्लाइट पर 31 अगस्त तक रोक लगा दी है।

PunjabKesari

पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, दिल्ली-मुंबई-पुणे-नागपुर-चेन्नई-अहमदाबाद जैसे शहरों से कोलकाता में विमान आने की इजाजत नहीं है। पहले ममता सरकार ने इस आदेश को जुलाई तक जारी किया था जिसे अब बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया गया है। बता दें कि देश में रोज कोरोना के 50 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 लाख के पार चली गई है जबकि 44 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News