VIDEO: बारिश में भरे गंदे नाले में स्कूटर समेत जा गिरे पुलिसवाला और उसकी पत्नी, IAS ने कहा- यह है स्मार्ट सिटी...किसे धन्यवाद दें?
punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 09:34 AM (IST)

नई दिल्ली: चिलचिलाती गर्मी के बाद लगातार बारिश ने जहां मौसम का मिजाज बदल दिया वहीं शहरों में जगह- जगह पानी इक्ट्ठा होने से लोगों को आवाजागी में बारी मुसिबत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहां बारिश के पानी से भरी नाली में स्कूटर गिर जाने से एक पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गए। वहीं इस घटना का एक सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है।
पुलिस वाला जैसे ही अपनी पत्नी को पीछे की सीट पर बैठाकर अलीगढ़ के एक अस्पताल में पहुंचा वैसे ही सामने एक भरे नाले में उसकी स्कूटी जा गिरी और इसी दौरान वाहन का आगे का पहिया किसी चीज से टकराता है और वे दोनों स्कूटर समेत नाली के अंदर गिर जाते हैं।
#यूपी का स्मार्ट सिटी अलीगढ़।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) June 19, 2022
किसे धन्यवाद दें? pic.twitter.com/VnwAqLRKQc
हादसे के बाद पुलिस कर्मी दयानंद सिंह ने बताया कि हम स्कूटर पर थे और एक अस्पताल जा रहे थे। चूंकि नाला खुला था और बारिश के पानी के कारण उसमें पानी भर गया था, हमें उसके बारे में पता नहीं चला, जिससे हम स्कूटर के साथ उसमें गिर गए, हम दोनों को काफी चोटें आई हैं।
बताया जाता है कि घटना स्थल पर सीवर लाइन खुली हुई हैं, जिस वजह से यह हादसा हुआ। वहीं इस वीडियो को एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने सरकार के बहुप्रचारित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया जिसमें लिखा है कि यूपी की स्मार्ट सिटी अलीगढ़...किसे धन्यवाद दें?।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?

औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति मई में 6.97 प्रतिशत पर पहुंची

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

जैक्सन ने शपथ ली, अमेरिका के उच्चतम न्यायालय में पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश बनीं