एयरटेल ने लद्दाख के ग्रामीण अंचलों तक किया अपने 4जी नेटवर्क का विस्तार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 05:55 PM (IST)

लेह : भारती एयरटेल ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह और कारगिल जिलों में करीब दर्जनभर गांवों तक अपनी ४जी सेवा का विस्तार किया है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा इन इलाकों के लोगों ने मंगलवार को पहली बार 4जी कनेक्टिविटी का अनुभव किया। प्रवक्ता ने कहा कि लद्दाख में 4जी सेवाएं शुरू करने वाली एयरटेल पहली दूरसंचार कंपनी है। लद्दाख क्षेत्र में कंपनी का सबसे बड़ार 4जी नेटवर्क है। उन्होंने कहा, "4जी नेटवर्क से जुड़ने वाले इन गांवों में कारगिल के सांकू, लंकारचे, घुमरी, बारचे, संजाक, गरकोन और लेह के अचिनाथांग, लेहदो, तिया और स्कुरबुचन शामिल हैं।"

 

एयरटेल के ऊपरी उत्तर केन्द्र के सीईओ मनु सूद ने कहा,"डिजिटल रूप से लद्दाख को जोड़ने और अंतिम छोर तक 4जी नेटवर्क पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता में यह एक और मील का पत्थर है। हम सरकार के डिजिटल इंडिया दृष्टिकोण को लेकर प्रतिबद्ध हैं।"  उन्होंने कहा कि एयरटेल लद्दाख के ग्रामीण इलाकों में अपने 4जी नेटवर्क को तेजी से बढ़ा रहा है। वह इस उत्तरी क्षेत्र को डिजिटल सुपरहाइवे से जोड़ने को प्रयासरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News