AirAsia का खास आॅफर, मात्र 399 में करें हवाई सफर

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 08:10 PM (IST)

नई दिल्ली: अब आप सिर्फ 399 रुपए में देश में कहीं भी हवाई सफर कर सकते हैंं। मलेशियाई एयरलाइंस AirAsia एक खास आॅफर के तहत सस्ते में टिकट उपलब्ध करा रही है। आॅफर सिर्फ 18 नवंबर तक के लिए है। अंतराष्ट्रीय उड़ानों के लिए आपको 1999 रुपए का भुगतान करना होगा। इस आॅफर के त​हत आप देश विदेश के कुल 120 शहरों की यात्रा कर सकते हैं।

PunjabKesari6 मई 2019 से लेकर 4 फरवरी 2020 तक के लिए टिकट की करा सकते हैं बुकिंग
इस आॅफर के तहत 18 नवंबर 2018 तक आप 6 मई 2019 से लेकर 4 फरवरी 2020 तक की यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग करवा सकते हैं। AirAsia की वेबसाइट पर लॉग-इन कर आप 'बिग मेंबर' डिस्‍काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं।

सस्ते आॅफर की ये हैं शर्तें
एयरएशिया के इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होगी। ऑफर का लाभ सिर्फ बिग मेंबर ही उठा सकते हैंं। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए एडवांस बुकिंग करवानी होगी यह ऑफर एयरएशिया इंडिया, एयरएशिया बरहाद और एयरएशिया एक्‍स की फ्लाइट पर लागू हैं। टिकटों की बुकिंग आप एयरएशिया की वेबसाइट और ऐप के जरिए करा सकते हैं।

PunjabKesariइन मार्गों पर उपलब्ध रहेगा आॅफर
एयरएशिया के इस ऑफर के तहत आप बागडोगरा, बेंगलुरू, भुवनेश्‍वर, गुवाहाटी, गोवा, इंदौर, इंफाल, जयपुर, कोलकाता, नई दिल्‍ली, रांची और श्रीनगर जैसी जगहों की यात्रा कर सकते हैंं। अंतरराष्‍ट्रीय गंतव्‍यों में ऑकलैंड, बाली, बैंकॉक, मेलबर्न, सिंगापुर और सिडनी आदि जैसी जगहें शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Related News