Air India विमान क्रैश Update: पायलट समेत 17 लोगों की मौत, 170 लोगों को सुरक्षित निकाला

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 06:00 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केरल के कोझिकोड़ में शुक्रवार शाम एयर इंडिया का विमान करिपुर हवाई अड्डे पर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट समेत 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 170 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। केरल के डीजीपी ने बताया कि विमान हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 170 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बता दें कि विमान में 6 क्रू मेंबर समेत 195 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि विमान दो हिस्सों में बंट गया। इस हादसे में कई लोग हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि विमान दुबई से केरल आ रहा था। विमान में 128 पुरुष, 10 बच्चे, 46 महिलाएं सवार थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई हादसे पर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने हादसे पर जानकारी ली है।
PunjabKesari
वहीं, डीजीसीए ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। डीजीसीए ने बताया कि विमान दुबई से कोझिकोड़ आ रहा था। विमान रनवे से फिसलकर घाटी में गिर गया। विमान के दो हिस्से हो गए। इसमें 195 यात्री सवार थे। हादसे में पायलट की मौत हो गई है। डीजीसीए ने बताया कि हादसा बारिश की वजह से हुआ है। केरल पुलिस ने बताया कि दुबई-कोझिकोड एयर इंडिया की उड़ान (IX-1344) आज शाम लगभग 7.45 बजे करीपुर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान स्किड हो गया।  
PunjabKesari
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने पुलिस और अग्निशमन बल को निर्देश दिया है कि वह कारिपुर में कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CCJ) में विमान दुर्घटना के मद्देनजर तत्काल कार्रवाई करें। अधिकारियों को बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया।
PunjabKesari
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575। गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जताया है और एनडीआरएफ को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर राहत और बचाव कार्य में मदद करें।
5

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News