लॉकडाउन में जिन लोगों की फ्लाइट हुई रद्द, Air India बगैर चार्ज टिकट फिर से करेगी बुक

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 07:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने लॉकडाउन के दौरान रद्द उड़ानों के यात्रियों को बिना चार्ज के यात्रा की तारीख बदलने का ऑप्शन दिया है। एयरलाइन ने बताया कि 23 मार्च से 31 मई के बीच जिन यात्रियों की उड़ानें रद्द रही हैं वे इसका लाभ उठा सकते हैं। वे 25 मई से 24 अगस्त के बीच की यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क (Extra charge) नहीं देना होगा।

PunjabKesari

यदि कोई यात्री तारीख के साथ ही अपना रास्ता भी बदलना चाहता है तो उसे इसके लिए भी चार्ज नहीं देना होगा, हालांकि नए मार्ग पर किराया अधिक होने पर किराए के अंतर का भुगतान करना होगा। यात्री एयर इंडिया के कॉल सेंटर, कार्यालय या प्राधिकृत ट्रेवल एजेंटों के माध्यम से अपने टिकट में ये बदलाव करा सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News