दिल्ली से जयपुर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 05:38 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की इकाई अलायंस एयर के एक विमान को तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को नई दिल्ली हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। चालक दल समेत सभी 59 यात्री सकुशल हैं। सूत्रों के अनुसार उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान के अगले लैंडिंग गियर में खराबी आ गई जिसके बाद उसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा। अलायंस एयर की उड़ान संख्या 9एक्स-643 ने रात आठ बजकर 13 मिनट पर दिल्ली से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। 

पायलट ने रात आठ बजकर 21 मिनट पर एटीसी को सूचित किया कि विमान के अगले लैंडिंग गियर में खराबी आ गई है और इसलिए विमान को वापस दिल्ली में ही आपात स्थिति में उतरने की अनुमति दी जाए। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान में इसके अलावा भी कुछ दिक्कतें भी थीं। उन्होंने बताया कि विमान में 59 यात्री सवार थे। सभी को सुरक्षित उतार लिया गया है। हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार विमान रात आठ बजकर 25 मिनट पर सुरक्षित उतरा। इस दौरान हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News