Air India ने धूम्रपान, नशीले पदार्थों के सेवन पर लगाया बैन, नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 09:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: टाटा ग्रुप (Tata Group) द्वारा संचालित एयर इंडिया (Air India) ने कार्यस्थल पर धूम्रपान और नशीले पदार्थों (smoking and drugs) के सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया है। एयरलाइन के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO) सुरेश दत्त त्रिपाठी ने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी कर्मचारी को ‘‘उचित नतीजों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि बुधवार को यह निर्णय क्यों लिया गया। ए

 

यर इंडिया ने इस संबंध में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। टाटा ग्रुप ने 27 जनवरी को एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था और टाटा स्टील के सुरेश दत्त त्रिपाठी ने अप्रैल में विमानन कंपनी के सीएचआरओ के रूप में कार्यभार संभाला। कर्मचारियों के लिए सीएचआरओ की ओर से बुधवार को जारी पत्र में कहा गया, ‘‘हम एक जिम्मेदार संगठन के रूप में कार्यस्थल पर धूम्रपान और किसी भी नशीले पदार्थ के सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाते हैं।''

 

इसमें आगे कहा गया है, ‘‘टाटा आचार संहिता के हमारे मूल सिद्धांत सभी को देश के कानून का पालन करने और अपने सहयोगियों को एक सुरक्षित और स्वस्थ कार्य वातावरण प्रदान करने के लिए बाध्य करते हैं।'' त्रिपाठी ने कहा कि उपरोक्त आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एयर इंडिया किसी तरह की राहत नहीं देगी और उचित नतीजों का सामना करना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News