राजस्थान के बाडमेर में क्रैश हुआ वायुसेना का मिग-21 बाइसन, बाल-बाल बचा पायलट

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 07:30 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान के बाडमेर में बुधवार को वायुसेना का फाइटर एयरक्राफ्ट मिग-21 बाइसन क्रैश हो गया। हादसे में पायलट बाल-बाल बच गया। जानकारी के मुताबिक, “बाडमेर में ट्रेनिंग के दौरान मिग-21 बाइसन फाइटर एयरक्राफ्ट में अचानक तकनीकी खामी के कारण यह हादसा हुआ, हादसे में पायलट सुरक्षित बच गया।
PunjabKesari
सैन्य प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि भारतीय वायुसेना का मिग-21 बुधवार शाम राजस्थान के बाड़मेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पायलट ने खुद को सुरक्षित तरीके से विमान से ‘इजेक्ट'' कर लिया.प्रवक्ता के अनुसार यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था।

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार विमान भूरटिया गांव के पास गिरा। उन्होंने कहा कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News