वायुसेना दिवस: बालाकोट एयर स्ट्राइक में शामिल दो स्क्वॉड्रन सम्मानित, तबाह किए थे आतंकी ठिकाने

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2019 - 12:57 PM (IST)

हिंडन: भारतीय वायुसेना के 87वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को हिंडन बेस पर हुए कार्यक्रम में बालाकोट हवाई हमले में शामिल दो स्क्वॉड्रन को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने 51 स्क्वॉड्रन और 9 स्क्वॉड्रन को फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों पर हवाई हमले में उनकी भूमिका के लिए सम्मानित किया। बालाकोट अभियान का हिस्सा रहे विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान और अन्य लड़ाकू विमानों के पायलटों ने फ्लायपास्ट में हिस्सा लिया।

 

फरवरी में पाकिस्तान से आसमान में आमना सामना होने पर वर्थमान ने दुश्मन के एक विमान को मार गिराया था। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान ने तीन दिन तक बंधक बना कर रखा था। भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्तूबर 1932 को हुई थी। हर वर्ष इस दिन हिंडन बेस में वायुसेना दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में वायुसेना प्रमुख और तीनों सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहते हैं। वायुसेना ने कई महत्वपूर्ण युद्धों और ऐतिहासिक मिशनों में अहम भूमिका निभाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News