UAE दौरे पर पहुंचे वायुसेना प्रमुख आर के भदौरिया, अपने समकक्ष से की मुलाकात

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 10:40 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय वायु सेना प्रमुख आर के एस भदौरिया ने संयुक्त अरबी अमीरात (यूएई) के अपने समकक्ष इब्राहिम नासिर एम अल अलावी से मुलाकात की और इस दौरान दोनों बलों के बीच संबंधों को और मजबूत करने वाले उपायों की पहचान करने को लेकर व्यापक चर्चा की। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गयी।

वायु सेना प्रमुख की यह यात्रा सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे की यूएई की यात्रा के करीब आठ महीने बाद हो रही है। पिछले साल दिसंबर में नरवणे ने संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब की छह दिवसीय यात्र की थी। किसी भी भारतीय सेना प्रमुख द्वारा दो महत्वपूर्ण खाड़ी देशों की अपनी तरह की यह पहली यात्रा थी।

भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया, '' वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने यूएई वायु सेना एवं वायु रक्षा के कमांडर मेजर जनरल इब्राहिम नासिर एम अल अलावी से एक अगस्त 2021 को मुलाकात की।''

बयान के मुताबिक, '' उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों में तेजी से हुई प्रगति का जिक्र किया और दोनों वायु सेनाओं के बीच संबंधों को और मजबूत करने के उपायों की पहचान करने के लिए व्यापक बातचीत की। भारतीय वायु सेना प्रमुख ने दो दिवसीय सद्भावना यात्रा के दौरान यूएई की प्रमुख इकाइयों का दौरा भी किया।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News