शीतकालीन सत्र में AIMIM प्रमुख बोले - वक्फ की जायदाद छीनने की कोशिश हो रही है

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 06:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संसद में शीतकालीन सत्र जारी है। इस सत्र के दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इसी के साथ उन्होंने इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी केंद्र सरकार पर वार किया है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के मस्जिद अब खतरे में हैं।

PunjabKesari

असदुद्दीन ने लोकसभा में कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि वक्फ का ताल्लुक संविधान से नहीं है। उन्होंने उर्दू को खत्म कर दिया गया। बीजेपी का कल्चर रिवोल्यूशन हिंदुत्व पर बेस्ड है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिसंबर में वक्फ की संपत्ति को छीनने की कोशिश की जा रही है और मुस्लिम समुदाय के लोग चुनाव नहीं जीत पा रहे हैं। मस्जिदें अब खतरे में हैं, मुस्लिम बेटियों को हिजाब पहनने से रोका जा रहा है। साथ ही उन्होंने डिमांड की कि डिलिमिटेशन में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News