भुवनेश्वर एम्स ने कहा- फ‍िट हैं पार्थ चटर्जी और उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं, ईडी ने मांगी 14 दिन की हिरासत

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 06:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः स्कूल भर्ती घोटाले के संबंध में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-भुवनेश्वर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि वह गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, लेकिन उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चटर्जी को गिरफ्तार किया था।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने 24 जुलाई को ईडी को चटर्जी को एयर एम्बुलेंस से ओडिशा के अस्पताल में ले जाने का निर्देश दिया था। एम्स के कार्यकारी निदेशक आशुतोष विश्वास ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने (चटर्जी की) जांच की है। उन्हें कुछ गंभीर बीमारियां हैं, लेकिन उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है।'' बिस्वास ने कहा कि अदालत को चटर्जी के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में सूचित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News