AIIMS में कोरोना संक्रमित महिला ने बच्चे को दिया जन्म, पिता भी है कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 02:18 PM (IST)

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कहर के बीच शुक्रवार की रात दिल्ली के एम्स में वायरस के चपेट में आई महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है। दोनों ही मां और बच्चा स्वस्थ्य है। हालांकि मां और बच्चे को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है और लगातार निगरानी की जा रही है। उसके महिला के पति एक डॉक्टर हैं, जो दो दिन पहले ही कोरोना के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। 

बढ़ रहा है डॉक्टरों में कोरोना का खतरा 
देशभर में अब तक 50 से अधिक डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली के 9 डॉक्टर वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आज भी देश में दो डॉक्टरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है बताया गया था कि अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रही टीम में शामिल एक डॉक्टर ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुआ है।  देश कोरोना के साथ-साथ उचित उपकरणों और पीपीई की कमी से भी जूझ रहा है। डॉक्टरों में भी यह संक्रमण फैलने की खबरे बढ़ रही है जो चिंता का विषय है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News