भाजपा से मिले हुए हैं एआईसीसी महासचिव वेणुगोपाल! केरल कांग्रेस के सचिव का राहुल गांधी को पत्र

punjabkesari.in Monday, Aug 30, 2021 - 10:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस की केरल इकाई के सचिव पी प्रशांत को पार्टी से निकाल दिया गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सुधाकरन ने सोमवार को बताया कि प्रशांत को पार्टी हाईकमान को चुनौती देने और अनर्गल आरोप लगाने के बाद पार्टी से निकालने का फैसला किया गया है।

बता दें कि केरल कांग्रेस के सचिव पीएस प्रशांत ने सोमवार को ही कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने ऑल इंडिया कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल के खिलाफ शिकायत की थी। इस पत्र में उन्होंने लिखा था, 'जब से उन्होंने (वेणुगोपाल) कार्यभार संभाला है, हमने केरल के साथ-साथ गोवा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ में पार्टी की दुर्दशा होते देखी है।'

समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत ने पत्र में आगे लिखा है, 'केरल में कांग्रेस कार्यकर्ता इस शंका में हैं कि कहीं पार्टी को तोड़ने वाले उनके ये कदम उनकी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलीभगत के तहत तो नहीं हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News