कृषि बिल: मोदी सरकार के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन, कई ट्रेनें रद्द

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 09:22 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कृषि बिलों पर भारत बंद और किसानों के तीन दिवसीय ‘रेल रोको' प्रदर्शन को देखते हुए रेल अधिकारियों ने बताया कि 14 जोड़ी विशेष ट्रेनें 24 सितंबर से 26 सितंबर तक निलंबित रहेंगी। अधिकारी ने बताया कि यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे संपत्ति को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि गोल्डेन टेम्पल मेल (अमृतसर-मुंबई मध्य), जन शताब्दी एक्सप्रेस (हरिद्वार-अमृतसर), नयी दिल्ली-जम्मू तवी, कर्मभूमि (अमृतसर-न्यू जलपाइगुड़ी), सचखंड एक्सप्रेस (नांदेड़-अमृतसर) और शहीद एक्सप्रेस (अमृतसर-जयनगर) निलंबित ट्रेनों की सूची में शामिल हैं। मौजूदा समय में Covid-19 की वजह से नियमित यात्री ट्रेनें पहले से ही निलंबित हैं।

PunjabKesari

‘रेल रोको' प्रदर्शन किसान मजदूर संघर्ष समिति ने आहूत किया और बाद में अलग-अलग किसान संगठनों ने भी इसे अपना समर्थन दिया है। कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा नेताओं और उन लोगों का सामाजिक बहिष्कार करने का संकल्प लिया है, जिन्होंने इन विधेयकों के समर्थन में मतदान किया। कुल 31 किसान संगठनों ने कृषि विधेयकों के खिलाफ 25 सितंबर को पंजाब में पूर्ण बंद का आह्वान किया है। पंजाब में किसानों ने आशंका व्यक्त की है कि इन विधेयकों के जरिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) खत्म करने का रास्ता साफ हो जाएगा और वे बड़े पूंजीपतियों की ‘दया' पर निर्भर हो जाएंगे। राज्यसभा में आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020, किसान उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य (प्रोत्साहन एवं सुविधा) विधेयक 2020 तथा किसान (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) मूल्य आश्वासन का समझौता एवं कृषि सेवा विधेयक 2020 पारित हो चुका है।

PunjabKesari

किसान आंदोलन के चलते रद्द की गईं और प्रभावित रेलगाड़ियां

  • गाड़ी संख्या 02425 नई दिल्ली-जम्मू 24 से लेकर 26 सितंबर तक रद्द रहेगी। 
  • गाड़ी संख्या 02426 जम्मू-न्यू दिल्ली 24 से 26 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 02054 अमृतसर-हावड़ा 25, 26 सितंबर को रद्द रहेगी। 
  • गाड़ी संख्या 02053 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रैस को 25, 26 सितंबर को रद्द किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 02903 मुंबई सैंट्रल से अमृतसर आने वाली गाड़ी 24, 25 व 26 सितंबर को अंबाला तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02407 न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर आने वाली गाड़ी 23 सितंबर को अंबाला में ही रद्द होगी।
  • गाड़ी संख्या 02715 नांदेड़-अमृतसर गाड़ी को 24, 25, व 26 सितंबर को अंबाला में ही रद्द किया जाएगा।
  • गाड़ी संख्या 04673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 24 व 25 सितंबर को अंबाला तक चलेगी। 
  • गाड़ी संख्या 04649 जयनगर-अमृतसर को 26 सितंबर को अम्बाला तक ही चलाया जाएगा।
  • गाड़ी संख्या 03307 धनबाद-फिरोजपुर 24 से 26 सितंबर तक अंबाला स्टेशन तक ही चलेगी। 
  • गाड़ी संख्या 05933 दरभंगा-अमृतसर  24 से 26 सितंबर तक अंबाला स्टेशन तक ही चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर को 26 सितंबर को सहारनपुर में ही रद्द किया जाएगा। 
  • गाड़ी संख्या 04651 जयनगर-अमृतसर 26 सितंबर को दिल्ली में ही रद्द हो जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 05909 दरभंगा-लालगढ़ गाड़ी को 24 से 26 सितंबर तक वाया रोहतक, भिवानी, हिसार, हनुमानगढ़ के रास्ते से चलाया जाएगा। 
  • गाड़ी संख्या 02716 अमृतसर-नांदेड़ 24 से 26 सितंबर तक अंबाला से चलेगी। 
  • गाड़ी संख्या 02358 अमृतसर-कोलकाता 24 सितंबर को अंबाला से चलेगी। 
  • गाड़ी संख्या 02926 अमृतसर-बांद्रा 24 सितंबर से 26 सितंबर तक अंबाला से चलेगी। 
  • गाड़ी संख्या 0208 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी 25, 26 सितंबर को मुरादाबाद से चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 04674 अमृतसर-जयनगर 25 सितंबर को अंबाला से चलेगी। 
  • गाड़ी संख्या 04650 अमृतसर-जयनगर 24, 25 सितंबर को अंबाला से चलेगी। 
  • गाड़ी संख्या 02904 अमृतसर-मुंबई 24 से 26 सितंबर तक अंबाला से बनकर चलेगी। 
  • गाड़ी संख्या 03308 फिरोजपुर-धनबाद 24 सितंबर से 26 सितम्बर तक चंडीगढ़ से चलेगी। 
  • गाड़ी संख्या 05934 अमृतसर-दरभंगा 25 सितंबर को चंडीगढ़ से चलेगी।
  • 26 गाड़ी संख्या 04652 अमृतसर-जयनगर 25 सितंबर को दिल्ली से चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 05910 लालगढ़-दरभंगा 24 सितंबर से 26 सितंबर तक हनुमानगढ़ हिसार भिवानी रोहतक के रास्ते से चलेगी।

इन सब गाड़ियों के अतिरिक्त पंजाब की ओर आगमन व प्रस्थान करने वाली पार्सल ट्रेन भी प्रभवित होंगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News