‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ प्रदर्शन, रेलवे ने रद्द कीं 529 ट्रेनें...स्टेशनों पर फंसे यात्री हुए बेहाल

punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 02:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ जारी प्रदर्शन के कारण रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। रेल मंत्रालय ने बताया कि अग्निपथ रक्षा भर्ती योजना के खिलाफ प्रदर्शनों के कारण सोमवार को 500 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जिससे रेल परिचालन फिर से बाधित हुआ। वहीं कई स्टेशनों पर यात्री फंसे हुए हैं। छोटे-छोटे बच्चों के साथ यात्री रेलवे स्टेशनों पर परेशान हो गए हैं।

 

539 ट्रेनें रद्द
रेलवे ने एक बयान में बताया कि 539 ट्रेन प्रभावित हुईं। 529 ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जिनमें 181 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन और 348 यात्री ट्रेन शामिल हैं। वहीं 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें भी आंशिक रूप से अभी रद्द हैं। रेल मंत्रालय ने अपने बयान में यह भी कहा है कि किसी भी ट्रेन को डायवर्ट नहीं किया गया है। सेंट्रल रेलवे ने सोमवार को कई ट्रेनों के रद्द किए जाने की सूचना दी। सेंट्रल रेलवे ने कहा, 13202 एलटीटी-पटना एक्सप्रेस प्रस्थान समय 14.55 बजे, 15268 एलटीटी-रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस प्रस्थान समय 16.40 बजे, 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस 11.30 बजे दिनांक 20.06.2022 को रद्द हैं।

 

बता दें कि केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ जारी प्रदर्शन के कारण पूर्वी रेलवे ने कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य क्षेत्रों को जोड़ने वाली 29 ट्रेनें रविवार को रद्द कर दी गई थीं। कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया। हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से तय समय के बाद रवाना हुई। हालांकि हावड़ा-डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस को परिचालन बाधाओं के कारण रविवार के लिए रद्द कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News