महाविकास आघाडी सरकार पांच साल पूरे करेगी, कोरोना से जंग में हम सब एकजुट : शरद पवार

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 05:27 AM (IST)

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के खिलाफ सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी (एम.वी.ए.) सरकार एकजुट होकर लड़ रही है और कांग्रेस और राकांपा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व का पूर्ण समर्थन करती हैं। पवार ने कहा कि पिछले साल नवंबर में बनी शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस गठबंधन सरकार यकीनन 5 साल पूरे करेगी। 

उन्होंने भरोसा जताया कि अगर राज्य में तीनों दल एक साथ विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो वे एक बार फिर सरकार भी बनाएंगे। वरिष्ठ नेता ने महाविकास आघाड़ी (एम.वी.ए.) को नियंत्रित करने की खबरों को खारिज कर दिया। गठबंधन सरकार में उनकी पार्टी के पास दूसरे नंबर पर सबसे अधिक सीटें हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुंबई सहित राज्य के कई हिस्सों में कोविड-19 की स्थिति गंभीर थी, लेकिन अब इसमें काफी सुधार आया है। पवार ने कहा कि पार्टियों में कोई मतभेद नहीं है। सभी दल उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News