शेयर बाजार में बहार, 348 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी में भी उछाल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 05:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्क:  शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का सिलसिला कायम रहा। वैश्विक बाजारों में लाभ के बीच हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 350 अंक चढ़ गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 349.76 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,565.90 अंक पर बंद हुआ। 

PunjabKesari

कारोबार के दौरान यह 41,671.86 अंक के उच्चस्तर तक भी गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.30 अंक या 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,000 अंक का पार करता हुआ 12,201.20 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे अधिक पांच प्रतिशत चढ़ गया। कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर एसबीआई, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड और एनटीपीसी के शेयरों में 1.34 प्रतिशत तक की गिरावट आई। 

PunjabKesari

कारोबारियों ने कहा कि घरेलू बाजारों में वैश्विक संकेतकों से मजबूती आई। कोरोना वायरस के बावजूद वैश्विक बाजारों में तेजी रही। उन्होंने कहा कि अब निवेशकों को मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों का इंतजार है, जो आज आने हैं। चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में थे। इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 2.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55.20 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन के कारोबार के दौरान रुपया चार पैसे के नुकसान के साथ 71.32 प्रति डॉलर पर था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News