चारधाम यात्रा 2022: छह महीने बाद खुले केदारनाथ धाम के कपाट, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 08:25 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केदारनाथ धाम के कपाट शुभ मुहूर्त में शुक्रवार सुबह 6 बजकर 26 मिनट खोल दिए गए। बता दें छह महीने बाद केदारनाथ धाम के कपाट खुले हैं। अब छह माह तक बाबा के भक्त धाम में ही आराध्य के दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर सकेंगे। बाबा के मंदिर को दस क्विंटल फूलों से सजाया गया है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान 10 हजार से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे।

वहीं, बृहस्पतिवार को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली भक्तों के जयकारों के बीच अपने धाम पहुंची। विधि विधान के साथ बाबा की डोली को मंदिर के समीप विराजमान किया गया है। साथ ही अन्य धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया गया है।

शुक्रवार को आज प्रात: 6 बजकर 26 मिनट पर जय केदार के जयकारों के बीच भगवान केदारनाथ के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खुल गए। बाबा की पंचमुखी मूर्ति केदार मंदिर में विराजमान हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की गई। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा-अर्चना कर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News