सत्येंद्र जैन के बाद अब पत्नी पूनम की बारी? मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने भेजा समन

punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 07:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को समन भेजा है। पूनम जैन को अगले सप्ताह 14 जुलाई को ईडी मुख्यालय में जांचकर्ताओं के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। पूनम जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के आरोप के चलते प्रवर्तन निदेशालय ने यह कदम उठाया है। 
PunjabKesari
बता दें कि, 30 मई को हवाला मामले में ईडी ने सत्येंद्र जैन से कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। जैन पर फर्जी कंपनियों के जरिए लेन-देन करने का आरोप है। जैन को पहले हिरासत में लिया गया था और फिर पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी को पूरी तरह से फर्जी और राजनीति से प्रेरित बताया था। केजरीवाल ने कहा था कि उनकी सरकार और आम आदमी पार्टी बेहद ईमानदार है भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News