अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त होने के बाद जम्मू कश्मीर, लद्दाख पूर्ण रूप से देश से जुड़े

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 08:03 PM (IST)

नयी दिल्ली  : सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख पूर्ण रूप से देश की मुख्यधारा से जुड़ गए हैं । केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि अब सभी कानूनों का फायदा जम्मू कश्मीर के लोगों को भी उसी प्रकार से मिल रहा है जिस प्रकार से देश के अन्य नागरिकों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक बदलाव और पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किये जाने के बाद ये देश की मुख्यधारा से पूरी तरह से जुड़ गए हैं ।

रेड्डी ने कहा कि दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में सामाजिक-आर्थिक बदलाव आया है। इन बदलाव से लोगों का सशक्तीकरण हुआ है और भेदभाव दूर हुआ है। इससे नये केंद्र शासित प्रदेश शांति और प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़े हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News