covishield के बाद अब भारत को मिलेगी Biotech कोवैक्सीन, पहली खेप रवाना होने को तैयार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 04:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत बायोटेक कंपनी (Biotech company) अपने covid-19 टीके कोवैक्सीन (Covaxin) को मंगलवार शाम यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से रवाना करने के लिए तैयार है। हवाईअड्डे के मालवहन विभाग (Freight department) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कोवैक्सीन को भारत के औषधि महानियंत्रक से आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। अधिकारियों ने कोविशील्ड टीकों की पहली खेप मिलने के बाद मीडिया से कहा कि आज हमने सीरम इंस्टीट्यूट से हैदराबाद हवाईअड्डे पर टीकों की पहली खेप प्राप्त की। हमने 970 किलोग्राम की खेप प्राप्त की।

PunjabKesari

अधिकारियों ने कहा कि आज शाम को हैदराबाद से भारत बायोटेक के टीकों की पहली खेप रवाना होने जा रही है। यह 11 स्थानों के लिए रवाना होगी। कोविशील्ड का विकास ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका ने किया है तथा भारत में इसका उत्पादन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) कर रही है। कोवैक्सीन का विकास भारत बायोटेक ने स्वदेश में ही भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) के साथ मिलकर किया है। कोवैक्सीन की आपूर्ति के कार्यक्रम के बारे में जानने के लिए भारत बायोटेक को भेजे ईमेल पर कोई टिप्पणी नहीं का जवाब मिला।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News