असम में कोरोना के बाद अब इस बीमारी ने मचाई तबाही, सात लोगों की ली जान

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 11:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम के कामरूप (ग्रामीण) जिले में फरवरी से अब तक हेपेटाइटिस-ए से सात लोगों की मौत हो गयी और 62 अन्य बीमार हुए। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। शर्मा ने यहां लोको कॉलोनी जाकर एक रोगी के परिजनों को सांत्वना दी जिनकी इस बीमारी से बुधवार को मृत्यु हो गयी।

राज्य में हेपेटाइटिस-ए का पता लगाने के लिए अभी तक 402 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 62 में रोग की पुष्टि हुई है। बुधवार को 100 नमूनों की जांच हुई और नौ मामलों में बीमारी होने की पुष्टि हुई। प्रभावित लोग जिले के अमीनगांव क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से हैं। कामरुप में स्वास्थ्य सेवा के संयुक्त निदेशक मोहितोष बनर्जी ने कहा कि पिछले 14 दिन में हेपेटाइटिस-ए से चार लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News