71 दिनों बाद देश में आए सबसे कम कोरोना केस, एक दिन में 3303 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 11:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना के नए मामलों में अब काफी गिरावट आ गई है। पिछले चार-पांच दिनों से कोरोना के नए केस एक लाख से कम आ रहे हैं। हालांकि इस महामारी से मरने वालों की संख्या में अभी कमी नहीं आई है। देश में 24 घंटे में 80 हजार के करीब नए केस आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में कोरोना के 80,834 नए केस सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में निरंतर आ रही कमी के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 80,834 नए मामले सामने आए हालांकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़ने मृत्युदर में आंशिक वृद्धि हुई है और यह बढ़कर 1.26 प्रतिशत हो गई है। इस बीच शनिवार को 34 लाख 84 हजार 239 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।

PunjabKesari

देश में अब तक 25 करोड़ 31 लाख 95 हजार 48 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से रिकवरी दर बढ़कर 95.26 फीसदी हो गई है वहीं सक्रिय मामलों की दर घटकर 3.49 प्रतिशत रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 80,834 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 94 लाख 39 हजार 989 हो गया। इस दौरान एक लाख 32 हजार 62 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 80 लाख 43 हजार 446 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

PunjabKesari

सक्रिय मामले 54 हजार 531 कम होकर 10 लाख 26 हजार 159 रह गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 3303 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 70 हजार 384 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 6179 घटकर 1,58,450 हो गए हैं। इसी दौरान राज्य में 14910 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5631767 हो गई है जबकि 1966 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 108333 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 312 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 3610 रह गई है। यहां 28 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,800 हो गई है। वहीं 1402474 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News