अधीर ने PM को लिखा पत्र, चक्रवात प्रभावित बंगाल के लिए और जवान भेजने की मांग की

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 10:34 PM (IST)

कोलकाताः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को पत्र लिख कर पश्चिम बंगाल के चक्रवात प्रभावित क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिये सेना के और जवानों की तैनाती की मांग की। अधीर ने अपने पत्र में दावा किया कि राज्य सरकार आपदा से निपटने में पूरी तरह विफल रही है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं खाद्य पदार्थ का वितरण बिल्कुल अपर्याप्त है । 
PunjabKesari
चौधरी ने कहा कि राज्य के बड़े हिस्से में समुद्री जल के जमाव और मलबों के कारण लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोलकाता एवं राज्य के अन्य हिस्सों में बिजली की अपूर्ति अबतक नहीं है और गंभीर मरीजों के सामने जीवन का खतरा उत्पन्न हो गया है।
PunjabKesari
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश को भरोसे में लेते हुये जन जीवन को सामान्य बनाने के लिये और अधिक सैन्य बलों को भेजा जाना चाहिए। पिछले सप्ताह राज्य सरकार के आग्रह पर कोलकाता एवं पड़ोसी जिलों में कार्य बहाली के लिये सैन्य बलों को वहां तैनात किया गया गया था ।        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News