अधीर रंजन चौधरी का सिब्बल पर निशाना- कांग्रेस पसंद नहीं तो दूसरी पार्टी में जाओ या नई बना लो

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 12:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बयान के बाद पार्टी की अंदरूनी जंग खुकर सामने आ गई है। लोकसभा में विपक्ष नेता अधीर रंजन चौधरी ने कपिल सिब्बल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनको कांग्रेस से इतनी ही समस्या है तो वे कोई दूसरी पार्टी ज्वाइन कर लें या फिर नई पार्टी बना लें। रंजन ने सिब्बल का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कांग्रेस की उपेक्षा कर रहे हैं और शर्मनाक गतिविधियों में लिप्त हो रहे हैं वे पार्टी छोड़ सकते हैं। रंजन चौधरी ने कहा कि जनको लगता है कि कांग्रेस सही पार्टी नहीं है वो अपनी अलग पार्टी बना लें या फिर किसी अन्य पार्टी में चले जाएं। अधीर रंजन ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कांग्रेस में ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए और न ही ऐसे मुद्दे उठाने चाहिएं।

PunjabKesari

रंजन चौधरीने कहा कि ऐसे नेताओं को जिनको बिहार चुनाव की चिंता थी उन्होंने क्यों नहीं जमीनी स्तर पर काम किया। उनको भी बिहार चुनाव में हिस्सा बनना चाहिए था। अधीर रंजन के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद समेत पार्टी के कई नेताओं ने सिब्बल के बयान की आलोचना की है। बघेल ने कहा कि पार्टी के अंदरूनी मामले ऐसे सार्वजनिक नहीं बोलने चाहिए, यह पार्टी के हित में  नहीं हैं। बता दें कि बीते अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में कपिल सिब्बल ने कहा था कि जनता कांग्रेस को मजबूत विकल्प के तौर पर नहीं देख रही है।

PunjabKesari

सिब्बल ने कहा था कि कांग्रेस ने न सिर्फ बिहार चुनाव बल्कि देश के अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव को भी पार्टी ने गंभीरता से नहीं लिया। यह पहला मौका नहीं जब सिब्बल ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं। इससे पहले भी सिब्बल, गुलाम नबी आजाद समेत 22 बड़े नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें कांग्रेस में आत्ममंथन और बदलाव की बात कही गई थी। इस चिट्ठी को लेकर काफी बवाल हुआ था, तब राहुल गांधी ने इन नेताओं को फटकार लगाते हुए चिट्ठी की टाइमिंग पर सवाल उठाए थे। दरअसल उन दिनों सोनिया गांधी की तबीयत खराब चल रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News