अभिनेता रजनीकांत की अचानक तबीयत बिगड़ी, हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 04:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मशहूर अभिनेता रजनीकांत को ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव के कारण शुक्रवार को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से जारी बयान में यह जानकारी दी गई। अभिनेता पिछले 10 दिन से हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। सेट पर कुछ लोगों के covid-19 से संक्रमित होने के बाद वह क्वारंटाइन में चले गए थे। हालांकि अभिनेता में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। अपोलो अस्पताल ने एक बयान में कहा गया कि रजनीकांत को आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उनमें covid-19 के कोई लक्षण नहीं हैं। उनका ब्लड प्रेशर घट-बढ़ रहा है और इस पर नजर रखने की जरूरत है। इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती रहना होगा।

 

बयान में कहा गया कि उनकी जांच की जाएगी और ब्लड प्रेशर सामान्य होने तक उनकी निगरानी की जाएगी। ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। बयान के अनुसार ब्लड प्रेशर और थकान के अलावा उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं है। रजनीकांत अपनी आगामी फिल्म ‘अन्नाथे' की शूटिंग के लिए पिछले दिनों शहर में आए थे लेकिन चार कर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद शूटिंग रोक दी गई थी। फिल्म का निर्माण कर रही कंपनी सन पिक्चर्स ने बुधवार को कहा था कि अभिनेता रजनीकांत और फिल्म से जुड़े अन्य लोगों ने भी अपना कोविड टेस्‍ट कराया, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन उन्होंने खुद को क्‍वारंटीन कर रखा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News