दिल्ली में एक्टिव केस घटकर 1000 से नीचे आए, बीते 24 घंटे में 94 नए मामले- सात की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 04, 2021 - 05:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम होते नजर आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण की स्थिति ऐसी है कि यहां दैनिक मामले भी 100 से नीचे आने शुरू हो गए हैं। दिल्ली में आज रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए और सात रोगियों की मौत हुई। जबकि संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी आकंड़ों में यह जानकारी दी गई। विभाग के मुताबिक, पिछले साल महामारी फैलने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 14,34,554 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 14.08 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। मृतकों की कुल संख्या 24,995 है। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 86 मामले सामने आए थे और पांच लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण की दर 0.11 प्रतिशत थी।

सक्रिय मामले एक हजार के नीचे
मृत्युदर 1.74 फीसदी है। कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही सक्रिय मरीज भी घटकर एक हजार से नीचे घटकर 992 रह गए है। इनमें से अस्पतालों में 586 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 11 और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 1 मरीज भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में 300 रोगियों का उपचार चल रहा है।

PunjabKesari 
देश में कोविड-19 का ब्यौरा
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 43,071 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर  3,05,45,433 हो गयी और इस दौरान संक्रमण से 955 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,02,005 हो गयी है। देश में  2,96,58,078  मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत है।  राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत टीके की अब तक 35,12,21,306 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News